दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने वर्ष 2024 के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के नामों की घोषणा कर दी है। आईसीसी महिला प्लेयर ऑफ द ईयर के नाम की भी घोषणा कर दी गई है। आईसीसी द्वारा यह पुरस्कार भारत की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना को दिया गया है। साल 2024 में स्मृति मंधाना ने वनडे क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए रनों की बारिश कर दी। इस दौरान उन्होंने उच्च स्तरीय मैचों में यादगार पारियां खेलीं। स्मृति मंधाना ने जून 2024 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में दो शतक लगाए। इसके बाद उन्होंने अक्टूबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ एक रोमांचक मैच में एक और शतक बनाया और दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक चुनौतीपूर्ण पर्थ मैच में शतक बनाकर अपने लगातार अच्छे प्रदर्शन को जारी रखा। वर्ष 2024 में मंधाना ने 13 मैचों में 747 रन बनाए। इसके साथ ही वह इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाली क्रिकेटर बन गई हैं। उन्होंने 57.86 की शानदार औसत और 95.15 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। उन्होंने वर्ष 2024 में चार शतक बनाए। जो महिला क्रिकेट में एक नया रिकॉर्ड है। इसके अलावा उन्होंने साल 2024 में वनडे में 95 चौके और छह छक्के लगाए।
आईसीसी ने शुक्रवार को शुरू हुई प्रक्रिया को जारी रखते हुए सोमवार को तीन और पुरस्कार विजेताओं की घोषणा की। जिसमें तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का साल का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर चुना गया। बुमराह ने पिछले 12 महीनों में शानदार प्रदर्शन किया है जिसमें उन्होंने लगभग सभी विपक्षी टीमों पर दबदबा बनाया और मात्र 13 मैच में 14.92 के शानदार औसत से 71 विकेट चटकाए।
बुमराह ने 2024 में टेस्ट क्रिकेट में 357 ओवर फेंके और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 30.1 रहा। इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू श्रृंखलाओं में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले बुमराह रविचंद्रन अश्विन, अनिल कुंबले और कपिल देव के नक्शेकदम पर चलते हुए एक कैलेंडर वर्ष में 70 से अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले भारत के चौथे गेंदबाज बन गए। बुमराह ने कहा कि साल के सर्वश्रेष्ठ पुरुष टेस्ट क्रिकेटर का पुरस्कार हासिल करके मैं बहुत खुश हूं। यह हमेशा मेरे दिल के करीब रहा है। पिछला साल काफी खास रहा, बहुत कुछ सीखने और जीतने का मौका मिला।