वडोदरा। सोमवार को सुबह वडोदरा के गोत्री रोड इलाके में एक युवक ने हाथ में सिलेंडर लेकर कार और अन्य गाड़ियों में तोड़फोड़ शुरू कर दी। लोगों ने युवक को पकड़ने के बाद लाठी-डंडे से जमकर पिटाई की। जानकारी के अनुसार गोत्री पुलिस थाने से बंसल मॉल की ओर जाने वाली सड़क पर आज सुबह एक युवक अपने हाथ में सिलेंडर लेकर भीड़ में आ धमका और गाली-गलौज करने लगा। युवक के हाथ में सिलेंडर देखकर वाहन वहीं रुक गए। शराब के नशे में धुत युवक ने एक कार चालक से उसका मोबाइल मांगा। कार चालक ने मोबाइल देने से इनकार कर दिया तो युवक ने सिलेंडर से उसकी कार की खिड़की तोड़ दी। इसके बाद दूसरे वाहन में तोड़फोड़ की। युवक ने कार चालक का पीछा किया और कुछ लोगों पर सिलेंडर से हमला करने का प्रयास किया। हालांकि गुस्साई भीड़ ने उसे पकड़ लिया और जमीन पर गिराने के बाद उसकी जमकर धुनाई कर दी। घटना की सूचना मिलते ही गोत्री पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया।