नई दिल्ली। लोकसभा सचिवालय द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, वक्फ संशोधन विधेयक, 2024 पर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की आज सुबह 11 बजे दिल्ली में बैठक हुई। वक्फ संशोधन विधेयक पर जेपीसी की बैठक में हंगामा हो गया। हंगामे काे देखते हुए मार्शल को बुलाया गया। असदुद्दीन ओवैसी और कल्याण बनर्जी समेत 10 विपक्षी सांसदों को निलंबित कर दिया गया है। विपक्षी सांसदों का आरोप है कि हमारी आवाज नहीं सुनी जा रही है।
वक्फ पर गठित संयुक्त संसदीय समिति में विपक्षी दलों के सदस्यों के बीच हंगामे का मुख्य कारण था रिपोर्ट को स्वीकार करने की तिथि बदलकर 31 जनवरी की जाए। इससे पहले इस मामले पर चर्चा के लिए 24 और 25 जनवरी की तारीखें तय की गई थी। लेकिन गुरुवार देर रात तारीख बदलकर 27 जनवरी कर दी गई। विपक्षी सांसदों की मांग थी कि बैठक 27 जनवरी के बजाय 31 जनवरी तक स्थगित कर दी जाए।
लोकसभा सचिवालय द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 पर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की आज सुबह 11 बजे दिल्ली में बैठक हुई। वक्फ संशोधन विधेयक पर जेपीसी की बैठक में हंगामा हो गया है। यह हंगामा देखकर मार्शल को बुलाया गया। असदुद्दीन ओवैसी और कल्याण बनर्जी समेत 10 विपक्षी सांसदों को निलंबित कर दिया गया है। विपक्षी सांसदों का आरोप है कि ‘हमारी आवाज नहीं सुनी जा रही है।’
बैठक में हुए हंगामे के बाद वक्फ संशोधन विधेयक 2024 पर संयुक्त संसदीय समिति की बैठक से सभी 10 विपक्षी सांसदों को दिनभर के लिए निलंबित कर दिया गया। निलंबित विपक्षी सांसदों में कल्याण बनर्जी, मोहम्मद जावेद, ए राजा, असदुद्दीन ओवैसी, नासिर हुसैन, मोहिबुल्लाह, एम अब्दुल्ला, अरविंद सावंत, नदीमुल हक, इमरान मसूद शामिल हैं।
चर्चा के दौरान विपक्षी सांसद बैठक छोड़कर चले गए। जिसके बाद चेयरमैन द्वारा कार्रवाई की गई। टीएमसी, डीएमके, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के नेताओं को जेपीसी से निलंबित कर दिया गया है। वक्फ संशोधन विधेयक 2024 पर संसद परिसर में आयोजित जेपीसी की बैठक में कल्याण बनर्जी ने कहा कि बैठक में अघोषित आपातकाल जैसा माहौल है। अध्यक्ष इस बैठक का नेतृत्व कर रहे हैं और वे किसी की नहीं सुन रहे हैं। हमें बताया गया कि बैठक 24 और 25 जनवरी को होगी। अब आज की बैठक का एजेंडा बदल दिया गया है।