थाईलैंड में 23 जनवरी से समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता मिल गई। पहले ही दिन 300 समलैंगिक जोड़ों ने अपनी शादी रजिस्टर कराई। रिपोर्ट के अनुसार एशिया में ताइवान और नेपाल के बाद थाईलैंड तीसरा प्रमुख देश है, जिसने समलैंगिक विवाह को मान्यता दी है। इस मौके पर पूर्व थाई पीएम श्रेष्ठा थाविसिन ने कहा कि हम अमरीका से भी ज्यादा खुले विचारों वाले हैं। कानून के लागू होते ही थाई एक्टर अपीवात पोर्श ने अपने पार्टनर साप्पन्यो आर्म के साथ अपनी शादी रजिस्टर कराई। आर्म ने कहा कि हमने इसके लिए दशकों तक संघर्ष किया और आज एक ऐतिहासिक दिन है। थाईलैंड में करीब 20 सालों से समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने की मांग हो रही थी। अब थाईलैंड में 18 साल या इससे अधिक उम्र का कोई भी शख्स समलैंगिक विवाह कर सकता है।
थाईलैंड में समलैंगिक विवाह को मिली कानूनी मान्यता, पहले दिन 300 समलैंगिक विवाह के बंधन में बंधे
RELATED ARTICLES