नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के बेटे अनस की बुलेट बाइक जब्त कर ली है। दरअसल, पुलिस ने आप विधायक के बेटे को रॉन्ग साइड से बाइक चलाने पर रोका था। जब उससे लाइसेंस और आरसी मांगी तो वह दोनों चीजें नहीं दिखा पाया। उसने पुलिसकर्मियों से कहा- मेरे पिता विधायक हैं, आप चालान कैसे काट सकते हैं?’
पुलिस के अनुसार गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) के मद्देनजर जामिया नगर के एएसआई और एसएचओ स्टाफ के साथ गश्त लगा रहे थे। जब वे बटला हाउस में नफीस रोड पर पहुंचे तो बुलेट सवार दो लड़के रॉन्ग साइड से आते दिखाई दिए। बाइक में मॉडिफाइड साइलेंसर लगा हुआ था, जो बहुत तेज आवाज कर रहा था। इसके अलावा लड़के लापरवाही से टेढ़े-मेढ़े पैटर्न में बाइक चला रहे थे।
पुलिस ने बताया कि अपने स्टाफ की मदद से उन्होंने दोनों को रोका और जांच शुरू की। पूछताछ के दौरान बाइक चला रहे लड़के ने बताया कि वह आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमानतुल्लाह खान का बेटा है। उसने कहा कि मेरी बाइक इसलिए रोकी गई क्योंकि उस पर आम आदमी पार्टी का चुनाव चिन्ह लगा था। इस दौरान लड़के ने पुलिस के साथ भी बदसलूकी की।
पुलिस के अनुसार लड़के ने विधायक अमानतुल्ला को फोन करके एसएचओ से बात कराई। विधायक अमानतुल्लाह खान ने भड़कते हुए कहा कि मुझे भी बंद कर दो। इसी बीच दोनों लड़के मौका पाते ही बाइक छोड़कर वहां से फरार हो गए। पुलिस बाइक को जब्त करके थाने ले गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर चालान जारी कर दिया। पुलिस ने बाइक को मालखाने में भेज दिया है। वैरिफिकेशन के बाद बाइक मालिक को कोर्ट की तारीख के बारे में बताया जाएगा। पुलिस ने इस घटना की वीडियाे रिकॉर्डिंग की है।