सूरत। गुजरात के दौरे पर आए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को सूरत के वेसू में स्थित महावीर आरोग्य एवं राहत सोसाइटी द्वारा 250 करोड़ की लागत से तैयार बाबूलाल शाह रूपचंद शाह महावीर कैंसर अस्पताल और फूलचंदभाई जयकिशनदास बखारिया सेनेटोरियम का उद्घाटन किया। 13 मंजिला महावीर कैंसर अस्पताल में 110 बेड और 36 रुम के साथ सेनेटोरियम, एमआरआइ, पेट सिटी स्केन, इम्युनोथेरापी समेत अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं। अस्पताल का उद्घाटन करने के बाद केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि यहां गरीब एवं मध्यम वर्ग के लोगों का केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना तहत कैंसर का नि:शुल्क इलाज होगा। केंद्रीय मंत्री शाह ने कहा कि सूरत पश्चिम भारत का औद्योगिक एवं आर्थिक केंद्र बन रहा है। यही कारण है कि सूरत की आबादी तेजी से बढ़ रही है। मंत्री शाह ने कहा कि सूरत स्वच्छता में देशभर में अव्वल रहा है। अब स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी तेजी से आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए आयुष्मान कार्ड के जरिए गरीब-मध्यम वर्ग के लोगों को इलाज की सुविधाएं मिल रही हैं। मंत्री ने कहा कि पिछले 8 साल में 317 करोड़ मरीजों ने पीएमजेएवाय योजना का लाभ लिया। केंद्रीय मंत्री शाह ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन, पोषण मिशन, इंद्र धनुष, जल जीवन मिशन जैसी अनेक योजनाओं से स्वास्थ्य के क्षेत्र में भारी परिवर्तन आया है। केंद्रीय गृहमंत्री ने अत्याधुनिक कैंसर अस्पताल का निर्माण करने वाले ट्रस्टियों और दाताओं के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर कैंसर अस्पताल में सहयोग करने वाले मौलिक शाह, किरीट बखारिया, नीताबेन शाह, शैलूर मेहता, संदीप शाह, साकेतभाई, निमिषभाई चौकसी का अमित शाह के हाथों सम्मान किया गया।
इस अवसर पर प्रदेश के गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने कहा कि कैंसर के मरीजों को अब इलाज कराने के लिए दूसरे शहरों में नहीं जाना पड़ेगा। महावीर कैंसर अस्पताल प्रत्येक नागरिकों को राहत दर पर सेवा दे रही है।