सूरत। नगर निगम द्वारा अलग-अलग इलाकों में पानी की मुख्य पाइपलाइन में लीकेज और वॉल शिफ्टिंग का काम किया जा रहा है। रामजी मंदिर, लाल दरवाजा के पास जामनगर ट्रांसपोर्ट, दिल्ली गेट, रिंग रोड, कतारगाम वारटर वर्क्स में 1524 मिमी व्यास की पाइपलाइन में लीकेज रिपेरिंग का काम किया जा रहा है। इस वजह से शनिवार को लिंबायत के कुछ इलाकों में पानी नहीं आएगा। नगर निगम द्वारा लोगों से जरूरत के अनुसार जलसंग्रह करने की अपील की गई है। लिंबायत के साथ उधना और पांडेसरा के कुछ इलाकों में भी पानी नहीं आएगा।
इन इलाकों में नहीं आएगा पानी
लिंबायत जोन: भाखड मोहल्ला, रेल राहत कॉलोनी, गली नं. 1 से 17, पंपिंग स्टेशन, भाठेना, रजा नगर, पंचशील नगर, जवाहर नगर, नेहरू नगर, ईडब्ल्यूएस आवास, लॉ-कोस्ट कॉलोनी इस्लामपुरा, सलीमनगर, डी-टाइप टेनामेंट, गांधीनगर, चीमनी का टेकरा।
उधना जोन: बमरोली में अपेक्षा नगर, हरिओम नगर, पुनीत नगर, देवी दर्शन सोसाइटी, जय जवान-जय किसान, गोवालक में अंबिका नगर, आशापुरी सोसाइटी, देवेन्द्र नगर, गणपत नगर, लक्ष्मी नगर, करशन नगर, हीरा नगर और कर्मयोगी सोसाइटी।