वडोदरा। भारतीय वायुसेना की सूर्य किरण एरोबैटिक टीम ने वडोदरा के आसमान में अपने विमानों से हैरतअंगेज हवाई करतब दिखाकर वडोदरावासियों को रोमांचित कर दिया। दो साल बाद एक बार फिर सूर्यकिरण टीम का एयर शो दर्जीपुरा वायुसेना स्टेशन पर हुआ। सूर्यकिरण टीम दो से तीन साल में एक बार शानदार एयर शो करने के लिए वडोदरा आती है। इस बार एयर शो देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। दर्जीपुरा वायुसेना स्टेशन में प्रवेश केवल आमंत्रित लोगों के लिए था, लेकिन पास ही पंजरापोल के बगल में एक बड़े मैदान में लोगों के लिए एयर शो देखने की व्यवस्था की गई थी। यहां हजारों लोग जमा हुए थे। इतना ही नहीं, लोग गोल्डन चौक से लेकर अाजवा चौक तक राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 पर खड़े होकर तमाशा देखते रहे।
सूर्यकिरण टीम के पायलटों ने भी लोगों को निराश नहीं किया। नौ विमानों की टीम ने डीएनए, बार्बेड वायर क्रॉस, अल्फा क्रॉस, इनवर्टेड वीक, हिडन स्प्लिट जैसे हवाई करतब दिखाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
करीब 20 से 25 मिनट तक चले एयर शो में वडोदरा का आसमान विमानों की ध्वनि से गूंज उठा। लोगों की भारी भीड़ के कारण एयर शो समाप्त होने के बाद यातायात जाम की स्थिति भी बनी रही। एयर शो के दौरान वायुसेना की कमेंट्री टीम ने ग्रुप कैप्टन अजय दशरथ से संपर्क किया और चल रहे शो के दौरान टीम लीडर ने विमान के कॉकपिट से गुजराती भाषा में भीड़ को धन्यवाद देकर उन्हें प्रसन्न किया।