वडोदरा। वडोदरा शहर के नजदीक साकरदा गांव के पास हाईवे से गुजर रहा अमोनिका गैस से भरा टैंकर अचानक पलट गया। इससे अमोनिया गैस लीक होने लगी और आसपास के इलाकों में भगदड़ मच गई। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई। अमोनिया गैस रिसाव के कारण आसपास के पांच से छह किलोमीटर के क्षेत्र में लोगों को आंखों में जलन की समस्या हुई।
वडोदरा-अहमदाबाद नेशनल हाईवें-8 पर साकरदा गांव के पास आज दोपहर अमोनिया गैस से भरा एक टैंकर पलट गया। टैंकर का ढक्कन खुलने से अमोनिया गैस हवा में फैल गई, जिससे भगदड़ मच गई। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। पिछले दो घंटे से अमोनिया गैस के रिसाव को रोकने के प्रयास जारी हैं। इस घटना के कारण टैंकर के आसपास के क्षेत्र को खाली करा दिया गया और पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई है।