प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में शास्त्री ब्रिज के नीचे पंडालों में अचानक भीषण आग लग गई। आग सेक्टर-19 में सिलेंडर फटने से लगी थी, जिसमें कई टेंट जल गए। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंच गई। दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत करके आग पर काबू पाया। आग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। मुख्यमंत्री योगी ने आग लगने की घटना का संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी महाकुंभ क्षेत्र में ही हैं। आग की घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ घटनास्थल का जायजा लेने मौके पर पहुंचे।
जानकारी के अनुसार महाकुंभ मेला क्षेत्र में तुलसी मार्ग सेक्टर-19 में झूंसी रेलवे लाइन के नीचे गीता प्रेस की शिविर में अचानक भीषण आग लग गई। कैंप में रखे एलपीजी सिलेंडर भी आग की चपेट में आ गए थे। सिलेंडर रुक-रुककर फट रहे थे। डीएम रवीन्द्र कुमार ने कहा कि टेंट में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। उधर, गीता प्रेस के ट्रस्टी कृष्ण कुमार खेमका ने बताया कि लगभग 180 कॉटेज बने हुए थे। हमने बहुत सावधानी से बनाया था। सभी को मना किया गया कि किसी प्रकार का अग्नि का कोई काम ना करें। जहां हमने सीमा बनाई उसके पार सर्कुलेटिव एरिया घोषित की गई थी। पता नहीं प्रशासन ने वो जगह किसे दी है, उस तरफ से अग्नि की कोई चीज हमारे तरफ आई और आग फैल गई। हमारा कुछ नहीं बचा सब खत्म हो गया। हमारी रसोई टीन शेड की थी, पक्की थी।