कटिहार। गंगा नदी में गोलाघाट के पास नाव पलटने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि सात लोग लापता हैं। नाव में प्राणपुर, बुधनगर एवं किशनपुर गांव के 18 लोग सवार थे। ये सभी रविवार सुबह 7:00 बजे छोटी नाव पर सवार होकर झारखंड के साहिबगंज में रिश्तेदार के यहां जा रहे थे। नाव छोटी थी और उसमें क्षमता से अधिक लोग सवार थे। इस वजह से बीच धारा में आते ही नाव पलट गई। अब तक तीन लोगों के शव मिले हैं। सात लापता बताए जा रहे हैं। आठ लोग तैरकर सुरक्षित बाहर निकल गए। लापता लोगों की तलाश की जा रही है।