अहमदाबाद। अहमदाबाद के शेला में तेज रफ्तार थार कार की टक्कर से फूड डिलीवरी बॉय की मौत हो गई। कार के ड्राइवर ने इतनी जोर से टक्कर मारी की कि डिलीवरी बॉय दूर जाकर गिर गया। गंभीर चोट लगने से डिलीवरी बॉय की मौत हो गई। मृतक की पहचान सफ्फान ब्यावरवाला के रूप में हुई है। मृतक के परिवारवालों का कहना है कि GJ01WS1791 नंबर की कार ने हमारे बेटे की मोपेड को टक्कर मारी थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के जरिए आगे की जांच शुरू कर दी है।