प्रयागराज। संगम नगरी में 13 जनवरी से महाकुंभ का शुभारंभ हो चुका है। यहां देशभर से आए साधु-संत डेरा जमाए हुए हैं। इसे देखने और कवर करने के लिए दुनियाभर से मीडियाकर्मी भी यहां पहुंचे हुए हैं। महाकुंभ की शुरुआत के साथ ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसमें एक नागा बाजा यू-ट्यूबर्स के सवालों से भन्नाकर उसे चिमटे से पीटते हैं। यू-ट्यूबर्स वहां से अपनी जान बचाकर भागता है। दरअसल, यू-ट्यूबर्स पहले नागा बाबा से सामान्य सवाल पूछता है। इसके बाद कुछ ऐसा पूछ लिया कि बाबा गुस्से तममता उठे और बिना कुछ सोचे-समझे यू-ट्यूबर्स को चिमटे से पीटने लगे। बाबा की पिटाई के बाद यू-ट्यूबर्स पंडाल से जान बचाकर भाग निकला।