सूरत। इन दिनों सूरत के चौटा बाजार की भीड़भाड़ वाली गलिया में एक गुजराती फिल्म की शूटिंग हो रही है। फिल्म के कलाकार सूरत में डेरा जमाए हुए हैं। इस गुजराती फिल्म का नाम DEDA है। इसके मुख्य कलाकार गौरव पासवाला हैं। सूरत शहर के जाने माने प्रोड्यूसर बृजराज नरोला, डायेक्टर हेमा शुक्ला एग्जीक्युटिव प्रोड्यूसर टुफेल मावडिया के निर्देशन में इस फिल्म की शूटिंग हो रही है। फिल्म के मुख्य कलाकार गौरव पासवाला ने कहा कि मैं भी मूल सूरती हूं। सूरत में फिल्म की शूटिंग करने में खूब मजा आया, लोगों का भरपूर सहयोग और प्रेम मिल रहा है। चौटा बाजार सूरत का सबसे ज्यादा भीड़भाड़ वाला इलाका है। यहां फिल्म की शूटिंग करना बहुत मुश्किल है। पर, इस प्रकार की चुनौतियां मुझे स्वीकार हैं। फिल्म की स्टोरी और शूटिंग करने की जगह मुझे बहुत पसंद है। डायरेक्टर हेमा शुक्ला ने बताया कि यह गुजराती फिल्म अन्य फिल्मों से हटकर है। मां पर बहुत फिल्में बन चुकी हैं। यह एक पिता के संघर्ष और उसके जीवन पर आधारित फिल्म है।