अहमदाबाद। बेट द्वारका में पिछले तीन दिनों से हो रहे मेगा डिमोलिशन पर गुजरात के गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी को सोशल मीडिया पर धमकियां मिलनी शुरू हो गई हैं। हर्ष संघवी को सोशल मीडिया हैंडल ‘गेस्ट फ्रॉम मार्स’ पर धमकियां मिली हैं। इस धमकी के बाद प्रशासन और पुलिस विभाग अलर्ट हो गया है। बेट द्वारका में शनिवार से अवैध निर्माण को तोड़ने का काम किया जा रहा है। कल तीर्थस्थल बेट द्वारका में बड़े पैमाने पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के बाद आज राज्य के गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी को सोशल मीडिया पर धमकियां मिलनी शुरू हो गई हैं। आज ‘गेस्ट फ्रॉम मार्स’ नामक एक्स हैंडल से एक के बाद एक कई ट्वीट किए गए। पोस्ट में लिखा है- “बेट द्वारका में जो हुआ उसे हम याद रखेंगे। हमारे लोग, हमारे बच्चों के साथ जो हुआ उसे हम याद रखेंगे। ट्वीट कर धमकी देने के बाद लिखा- ‘बालापुर’ के लोगों के लिए कड़ाके की सर्दी, न खाना है, न आश्रय, लोग पीड़ित हैं, लेकिन कोई भी इन्हें मीडिया पर नहीं दिखा रहा है। एक अन्य ट्वीट में कहा गया- कोई नोटिस नहीं, घर के बाहर सिर्फ एक काला क्रॉस लगाया और फिर उसे ध्वस्त कर दिया गया।