वडोदरा। चीन में फैले एचएमपीवी वायरस का केस गुजरात में पाए जाने के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है। वडोदरा के एक दिवसीय दौरे पर सरकारी अस्पताल पहुंचे राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेष पटेल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि नए वायरस के लक्षण के अनुसार मरीज का इलाज किया जाएगा। इस बीमारी के लिए जांच किट की व्यवस्था की जा रही है। कोशिश की जा रही है कि अगले दो-तीन दिनों के अंदर किट सभी अस्पतालों में पहुंच जाए। देश में दर्ज केस के बारे में अधिक जानकारी नहीं होने के कारण ऋषिकेश पटेल ने इस बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया और आगे कहा कि इस बीमारी के भी ज्यादातर लक्षण कोविड की तरह ही होते हैं। जैसे- ठंड लगना, बुखार, खांसी और गले में खराश। कोविड के अनुसार ही मरीज का इलाज किया जाएगा।
सरकार और विभिन्न संगठन अपना पूरा ध्यान इस बीमारी पर केंद्रित कर रहे हैं। लोगों किसी भी तरह का भय या चिंता न हो, सरकार इसे लेकर गंभीर है।