ओटावा। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि वह जल्द ही प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे सकते हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार ट्रूडो बुधवार को नेशनल कॉकस की बैठक से पहले लिबरल पार्टी के नेता पद से इस्तीफा दे देंगे। भारत विरोधी रवैया अपनाने वाले ट्रूडो अब देश में ही घिरते जा रहे हैं। ट्रूडो पर कई महीनों से अपनी पार्टी के सांसदों द्वारा इस्तीफा देने का दबाव था। यह दबाव तब और बढ़ गया जब उनकी वित्त मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने 16 दिसंबर को यह कहते हुए इस्तीफा दे दिया कि नीतिगत मुद्दों पर उनके और प्रधानमंत्री के बीच मतभेद हैं।
एक रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्रूडो का इस्तीफा बुधवार को एक महत्वपूर्ण राष्ट्रीय कॉकस बैठक से पहले आएगा। सूत्रोें ने कहा कि कनाडाई पीएम को लगा कि उन्हें राष्ट्रीय कॉकस बैठक से पहले घोषणा करने की जरूरत है ताकि ऐसा न लगे कि पार्टी सांसदों ने उन्हें बाहर कर दिया है। इस बात पर भी कोई स्पष्टता नहीं है कि नया नेता चुने जाने तक वह प्रधानमंत्री बने रहेंगे या नहीं।
लिबरल पार्टी के वर्तमान में कनाडा की संसद हाउस ऑफ कॉमन्स में 153 सांसद हैं। कनाडा के हाउस ऑफ कॉमन्स में 338 सीटें हैं। बहुमत का आंकड़ा 170 है। कुछ महीने पहले ट्रूडो सरकार की सहयोगी न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी (एनडीपी) ने अपना समर्थन वापस ले लिया था। एनडीपी खालिस्तान समर्थक कनाडाई सिख सांसद जगमीत सिंह की पार्टी है।
डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के बाद से उन पर दबाव बढ़ गया है। ट्रंप लगातार उन पर निशाना साध रहे हैं। ट्रंप की जीत के बाद एलन मस्क ने भी कहा था कि ट्रूडो की सत्ता में अब कुछ ही दिन बचे हैं।
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो जल्द दे सकते हैं इस्तीफा, पार्टी में बढ़ रहा विवाद
RELATED ARTICLES