अहमदाबाद। पोरबंदर के कोस्टगार्ड एयरपोर्ट पर एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर है। कोस्ट गार्ड के एयर एन्क्लेव में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। भारतीय तटरक्षक बल का हेलीकॉप्टर एएलएच (एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर) ध्रुव रुटीन उड़ान पर था और रविवार को दोपहर करीबन 12 बजे हादसे का शिकार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही इमरजेंसी रिस्पोंस टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई। हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से आग लग गई जिसे तुरंत बुझा लिया गया और बचाव कार्य किया गया। पोरबंदर जिला कलेक्टर मौके पर पहुंच गए हैं।
प्राथमिक रिपोर्ट के अनुसार हेलीकॉप्टर किसी तकनीकी खराबी के कारण दुर्घटनाग्रस्त हुआ होगा। इसके साथ ही जानकारी सामने आ रही है कि हेलीकॉप्टर में दो पायलट और तीन अन्य लोग सवार थे। जिला कलेक्टर ने तीन लोगों की मौत की पुष्टि की है। माना जा रहा है कि प्रशिक्षण के दौरान हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मृतकों को पोरबंदर के सरकारी भावसिंहजी अस्पताल लाया गया है।