पंचमहाल। पंचमहाल जिले के गोधरा में लोगों की शिकायत के बाद जिला आपूर्ति अधिकारी एचटी मकवाणा सफेद धोती, कनटोप और काला चश्मा लगाकर सेवा सदन में आवेदक बनकर पहुंच गए। सेवा सदन में मौजूद कर्मचारी भी उन्हें नहीं पहचान पाए। सेवा सदन में पहुंचने के बाद जिला आपूर्ति अधिकारी को जानने को मिला कि मात्र 25 रुपए में होने वाली राशन कार्ड की पूरी प्रक्रिया पर आवेदकों को 300 रुपए से अधिक खर्च करने पड़ रहे हैं। इसके अलावा उन्हें परेशानी अलग से हो रही है।
सरकारी नियमानुसार राशन कार्ड से संबंधित सभी कार्यों में शपथ पत्र के स्थान पर नि:शुल्क स्व-घोषणा पत्र लिया जाता है, फिर भी आवेदक से गलत तरीके से रुपये वसूले जा रहे हैं। एफिडेविट के नाम पर आवेदकों से 250 रुपए बेजवह खर्च करवाए जा रहे हैं। सबसे अहम बात यह है कि उप तहसीलदार समेत संबंधित कर्मचारियों को नियमों की जानकारी नहीं होने की बात भी सामने आई है।
पूरी जांच में यह बात भी सामने आयी कि प्रावधानों के विपरीत कार्य किये जा रहे थे। आवेदकों पर आर्थिक बोझ डालकर उन्हें बेवजह परेशान किया जा रहा है। सरकारी प्रावधान के विरुद्ध काम करने वाले आपूर्ति विभाग के चार कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस देकर जवाब दाखिल करने के लिए कहा गया है। जिला आपूर्ति अधिकारी एचटी मकवाणा ने तहसीलदार (शहर)जे एल खराडी, उप तहसीलदार(आपूर्ति, शहर) एच वी भाेई और तहसीलदार (ग्रामीण)नीलेश पटेल, उप तहसीलदार(आपूर्ति विभाग, ग्रामीण)चिराग राठौड़ को नोटिस देकर 7 दिन में जवाब मांगा है। अधिकारी के भेष बदलकर सेवा सदन में आने की बात का पता चला तो कर्मचारियों को सर्दी में भी पसीने छूट गए। अधिकारी के भेष बदलकर स्टिंग ऑपरेशन करने का वीडियो सामने आने के बाद लोग उनकी खूब सराहना कर रहे हैं।