Friday, March 14, 2025
Homeवडोदराघर के बाहर झूले में टाई फंसने से 10 साल के बच्चे...

घर के बाहर झूले में टाई फंसने से 10 साल के बच्चे की मौत हो गई

वडोदरा। वडोदरा में घर के बाहर झूले में टाई फंसने से 10 साल के बच्चे की मौत हो गई। पिता की नजर पड़ी तो उन्होंने बेटे को नीचे उतारा और तुरंत इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में ले गए, लेकिन बच्चे की जान नहीं बचाई जा सकी।
पुलिस के अनुसार लक्कड़पीठा मार्ग पर गनुबकरी की खाई में रहने वाले धरमभाई पटेल सब्जी का कारोबार करते हैं। उनका 10 साल का बेटा रचित पांचवीं में पढ़ता था। सोमवार को एक समारोह में जाने के लिए रचित ने टाई पहन रखी थी। इसी दौरान वह घर के बाहर झूले पर खेल रहा था, तभी उसकी टाई झूले में फंस गई। जब उसके पिता घर से बाहर आये तो उन्होंने अपने बेटे को जमीन पर पड़ा हुआ पाया। वे तुरंत रचित को मांजलपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में ले गये, जहां इलाज के बाद उसकी मौत हो गई। पुलिस की प्राथमिक जांच में पता चला कि रचित की मौत गला घोंटने से हुई है।
पडोसियों ने बताया कि धरमभाई घर के पास ही अगले सप्ताह भागवत कथा होने वाला था, वह उसकी की तैयारी में जुटे थे। धरमभाई कथा में बेटे को शंकर भगवान बनाने वाले थे, पर उससे पहले ही काल निगल गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments