पंचमहाल। गिरनार की लीली परिक्रमा की तरह ही पावागढ़ में भी परिक्रमा शुरू की गई। आज से शुरू हुई दो दिनों की परिक्रमा में सैकड़ों माई भक्त शामिल हुए। पावागढ़ स्थित महाकाली माता मंदिर में 500 साल बाद ध्वजारोहण और जीर्णोद्धार के बाद भक्तों की भारी भीड़ उमड़ने लगी है। पिछले नौ वर्षों से माई भक्तों द्वारा पावागढ़ की 44 किमी की परिक्रमा शुरू की गई है।
आज पावागढ़ की तलहटी में वाघेश्वरी माता के मंदिर से ताजपुरा आश्रम के लाल बापू, रामजी मंदिर के राम शरण बापू और विधायक सहित अन्य साधु-संतों और नेताओं की मौजूदगी में 9वीं परिक्रमा शुरू हुई। परिक्रमा में वडोदरा पंचमहल और आसपास के जिलों से सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। सुबह से ही भजन मंडलियों के साथ चारों ओर से संघ परिक्रमा में शामिल हुए और रास्ते में भक्तों के लिए महाप्रसाद और चाय नाश्ते की व्यवस्था भी की गई। परिक्रमावासी शाम को ताजपुरा स्थित नारायण धाम में रुकेंगे और कल सुबह परिक्रमा पूरी होगी।