भुज। आज सुबह कच्छ के मांडवी के गोधरा में 25 वर्षीय युवती की चाकू से मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पश्चिमी कच्छ में कानून व्यवस्था बिगड़ने से लोगों में डर का माहौल है। वहीं, पुलिस की कार्यवाही को लेकर भी कई सवाल उठ रहे हैं।
जानकारी के अनुसार कच्छ के मांडवी तालुका के गोधरा में आज सुबह एक युवती नौकरी पर जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थी, तभी अज्ञात लोग बाइक से आए और चाकू मारकर उसकी निर्मम हत्या कर दी। हत्या की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है।