सियोल। दक्षिण कोरिया के एक हवाई अड्डे पर विमान उतरते समय रनवे से फिसल गया। जिसमें 130 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। जेजू एयर का जो विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ उसमें 181 यात्री सवार थे। वह बैंकॉक से आ रहा था। दक्षिण कोरिया की अग्निशमन एजेंसी ने कहा कि दुर्घटना का प्रारंभिक कारण दोषपूर्ण लैंडिंग गियर था जो रनवे से फिसल गया। लेकिन एक और वीडियो जारी होने से हादसे के पीछे की असली वजह सामने आ गई है।
नए वीडियो फुटेज के अनुसार आसमान में अचानक एक पक्षी विमान से टकरा गया। इससे विमान में आसमान में आग लग गई और लैंडिंग गियर क्षतिग्रस्त हो गया। विमान ने दो बार रनवे पर उतरने का प्रयास किया। बाद में दोबारा उतरने की कोशिश के दौरान विमान रनवे से फिसल गया और उसमें आग लग गई। बोइंग 737-800 जेट में पायलट और छह चालक दल के सदस्यों सहित कम से कम 175 लोग सवार थे। राहत एवं बचाव कार्य जारी है। अभी तक सिर्फ 3 लोगों को बचाया जा सका है।
दक्षिण कोरिया में बड़ा हादसा, रनवे पर विमान के फिसलने से 179 की मौत?
RELATED ARTICLES