सूरत। सूरत के गोडादरा इलाके में एक और हत्या की वारदात सामने आई है। पति ने दो बेटियों की आंखों के सामने की कमरे में सो रही पत्नी का चाकू से गला काट दिया। मां का गला कटते देख बेटी चीख पड़ी। बेटी की रोने की आवाज सुनकर पड़ोसी इकट्ठा हो गए और महिला को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने बताया कि सूरत के गोडादरा में देवधगाम के पास संडे लैगून हाइट्स में रहने वाली 35 वर्षीय नम्रता जयसुखभाई वानिया अपने परिवार के साथ रह रही थीं, वह अमरेली जिले की मूल निवासी थी। परिवार में सास, ससुर, देवर, पति, आठ साल की और तीन साल की दो बेटियां हैं।
परिवार वाले खाना खाने के बाद अपने-अपने कमरे में सोने चले गए। रात को नम्रताबेन और उनके पति जयसुखभाई के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इसी बीच रात करीब एक बजे जयसुखभाई ने दोनों बेटियों की मौजूदगी में चाकू से नम्रताबेन का गला काटकर हत्या कर दी। नम्रता का गला काटते ही पूरा कमरा खून से लथपथ हो गया। बड़ी बेटी नींद से उठी तो उसने अपनी मां को खून से लथपथ देखा।
परिवार वालों ने बताया कि जयसुखभाई दिहाड़ी मजदूरी करते थे। परिवार में अक्सर उनके काम को लेकर झगड़ा होता था। नम्रताबेन साड़ी और चनिया-चोली बेचकर आर्थिक मदद करती थीं। जयसुखभाई को शराब पीने की आदत थी। इसके अलावा नम्रताबेन को ससुराल वाले भी प्रताड़ित करते थे। रोज-रोज के झगड़ों से तंग आकर जयसुखभाई ने चाकू से पत्नी का गला काटकर हत्या कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है।