नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात के 117वें एपिसाेड में कहा कि 13 जनवरी से प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है। संगम तट पर महाकुंभ की भव्य तैयारियां चल रही हैं। पीएम ने कहा कि जब हम कुंभ में जाएं तो समाज में विभाजन और नफरत की भावना को खत्म करने का संकल्प लेकर लौटें। कुछ दिन पहले मैं प्रयागराज गया था तो वहां चल रही तैयारियों को देखकर खुश हो गया था। इतना विशाल, इतना सुंदर, इतनी भव्यता। महाकुंभ की विशेषता इसकी विविधता में है। यहां करोड़ों लाेग जुटते हैं। लाखों, संत, हजारों परंपराएं, सैकड़ों संप्रदाय, अनेकों अखाड़े, पर कहीं कोई भेदभाव नहीं दिखता है। पीएम मोदी ने कहा कि महाकुंभ आयोजन में पहली बाद एआई चैटबॉट का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके जरिए कुंभ से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी 11 भारतीय भाषाओं में मौजूद होगी। कहीं कोई भेदभाव नहीं है, कोई बड़ा नहीं है, कोई छोटा नहीं है। इसीलिए हमारा कुंभ एकता का भी महाकुंभ है।
पीएम मोदी ने कहा कि जब हम कुंभ में भाग लेंगे, तो समाज में विभाजन और नफरत की भावना को खत्म करने का संकल्प लेंगे। कम शब्दों में कहूंगा कि ‘महाकुंभ का संदेश, एक हो पूरा देश, महाकुंभ का संदेश, एक हो पूरा देश।’ दूसरे शब्दों में कहें तो गंगा की अविरल धारा, न बंटे समाज हमारा। गंगा की अविरल धारा, न बंटे समाज हमारा।