भरूच। भरूच से बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। भरूच के दहेज में स्थित जीएफएल कंपनी में गैस रिसाव से चार कर्मचारियों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। दहेज में जीएफएल कंपनी के सीएमएस प्लांट में गैस रिसाव की घटना हुई, जिसमें चार कर्मचारियों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार वॉल्व लीकेज की वजह से जानलेवा गैस लीक हुई। इसके बाद मजदूरों को तुरंत इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस का काफिला मौके पर पहुंच गया। मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
भरूच में बड़ा हादसा; जीएफएल कंपनी में गैस रिसाव से चार मजदूरों की मौत
RELATED ARTICLES