वडोदरा। यहां के दरजीपुर गांव में शराब के अड्डे पर दबिश देने गई स्टेट मॉनिटरिंग सेल की टीम पर हमला होने की जानकारी सामने आई है। बुटलेगर और उसके साथियों ने स्टेट मॉनटरिंग सेल की टीम पर पथराव कर दिया। अधिकारियों ने आत्मरक्षा में दो राउंड फायरिंग की और भारी मात्रा में शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया। स्टेट मॉनिटरिंग सेल की कार्रवाई से हरणी पुलिस फिर विवादों में आ गई है।
अंतरराज्यीय शराब तस्करी का नेटवर्क चलाने वाले बूटलेगर्स ट्रकों या ट्रेलरों के आगे और पीछे की नंबर प्लेटों पर गुजरात-महाराष्ट्र पार्सिंग लगाकर पुलिस को गुमराह करते हैं। गुजरात में पड़ोसी राज्यों से चोरी-छिपे शराब की खेप भेजी जा रही है। स्टेट मॉनिटरिंग सेल द्वारा की गई छापेमारी में शराब तस्करी का नेटवर्क सामने आ गया है। स्टेट मॉनिटरिंग सेल की टीम ने अाजवा रोड के फिरोज दीवान, फतेपुरा याकूतपुरा के अल्ताफ हुसैन और एकता नगर आजवा रोड के रतनसिंह सोडा को शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने 20 लाख से अधिक की शराब, लग्जरी कारें, ट्रेलर समेत करीब 60 लाख का सामान जब्त किया है। स्टेट मॉनिटरिंग सेल की छापेमारी में 7 आरोपी भागने में सफल रहे। एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। पुलिस ने कुख्यात शराब तस्कर जुबैर शफी मेमण समेत पांच बुटलेगरों को वांछित घोषित किया है।