सूरत। सूरत रेलवे स्टेशन पर री-डेवलप का काम तेजी से चल रहा है। प्लेटफॉर्म-4 का काम पूरा होने के बाद अब प्लेटफाॅर्म 2-3 को 8 जनवरी से 60 दिनों के लिए बंद किया जाएगा। प्लेटफॉर्म बंद होने का सीधा असर ट्रेनों पर पड़ेगा। मुंबई की ओर जाने वाली 122 ट्रेनें सूरत के बजाय उधना स्टेशन पर रुकेंगी। इसी प्रकार वडोदरा की ओर जाने वाली 62 ट्रेनें सूरत रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म 1 और 4 पर रूकेंगी।
पिछले एक महीने से प्लेटफॉर्म 2-3 को बंद करके री-डेवलपमेंट करने पर विचार किया जा रहा है। ट्रेनों के ठहराव का शिड्यूल तय होने के बाद रेलवे ने प्लेटफॉर्म 2-3 को 8 जनवरी से बंद करने का निर्णय लिया है। दोनों प्लेटफाॅर्म को 60 दिनों तक बंद रखकर एक साथ री-डेवलपमेंट का काम किया जाएगा। री-डेपलपमेंट की कार्यवाही से सूरत से मुंबई की ओर जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानी होगी। उन्हें अब सूरत के बदले उधना स्टेशन से ट्रेन पकड़नी होगी।
ये ट्रेनें उधना से रवाना होंगी
लोकशक्ति एक्सप्रेस, नवजीवन एक्सप्रेस, जयपुर-बांद्रा, भावनगर-बांद्रा, जयपुर-पुणे, मरूसागर एक्सप्रेस, अहमदाबाद-पुणे दूरंतो, भुज-बांद्रा सुपरफास्ट, अजमेर-सोलापुर, अहमदाबाद-दादर, जयपुर-मंुबई, हिसार-पुणे, रणकपुर, केरल संपर्कक्रांति, कोचिवली एक्सप्रेस, ऋषिकेश-तिरूवंतपुरम एक्सप्रेस, भावनगर-बांद्रा, भावनगर एक्सप्रेस, चंडीगढ़-बांद्रा, भगत की कोठी हमसफर, दिल्ली-बांद्रा गरीबरथ, अहमदाबाद-हावड़ा, अहमदाबाद-भुज, अहमदाबाद-आसनसोल, गोरखपुर-बांद्रा हमसफर, लखनऊ-बांद्रा, कटरा-बांद्रा, जामनगर-बांद्रा हमसफर,पालिताणा-बांद्रा, महुआ-बांद्रा समेत 122 ट्रेन अब सूरत के बदले उधना स्टेशन पर खड़ी होंगी और वहीं से रवाना होंगी।
इसके अलावा सूरत स्टेशन से रवाना होने वाली 18 मेमू ट्रेन को सूरत के बजाय उधना स्टेशन से रवाना किया जाएगा।