सूरत। नगर निगम के हाइड्रोलिक विभाग की ओर से पानी की मुख्यलाइन की मरम्मत और शिफ्टिंग का काम किया जा रहा है। जिसकी वजह से 26 और 27 दिसंबर को शहर के चार जोन में पानी नहीं आएगा। नगर निगम की ओर से लोगों को अग्रिम व्यवस्था करने की अपील की गई है।
इन क्षेत्रों में होगी पानी की कटौती
वराछा जोन-ए: रेलवे स्टेशन, सुमुल डेयरी, अश्विनी कुमार, फूलपाड़ा, लंबे हनुमान रोड, उमरवाड़ा, नाना वराछा, करंज, कापोद्रा, सीताराम सोसाइटी और आईमाता के आसपास।
सेंट्रल जोन: रेलवे स्टेशन, दिल्ली गेट से चौक बाजार, राजमार्ग से उत्तर के इलाकों में महिधरपुरा, रामपुरा, हरीपुरा, सैयदपुरा, धास्तीपुरा, शाहपोर-नानावट और आसपास के इलाके।
कतारगाम जोन: कतारगाम दरवाजा, सुमूल डेयरी रोड, अल्कापुरी, गोतालावाडी, कतारगाम बालाश्रम और उसके आसपास के इलाके।
लिंबायत जोन: टीपी स्कीम-40(लिंबायत-डिंडोली), लिंबायत और नीलगिरी सर्किल के आसपास के इलाके, टीपी-41(डिंडोेली) में समाहित सभी सोसाइटियों में पानी नहीं आएगा।