नई दिल्ली। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने हर साल की तरह इस साल भी अपनी पसंदीदा फिल्मों की लिस्ट शेयर की है। बराक ओबामा को फिल्मों और संगीत का शौक है। हर साल वे दुनियाभर में बनी फिल्में देखते हैं। फिर साल के अंत में वह अपनी पसंदीदा फिल्मों की लिस्ट सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं और फैन्स को वह फिल्म देखने की सलाह देते हैं। इस बार ओबामा की लिस्ट इसलिए खास है क्योंकि उन्होंने डायरेक्टर पायल कपाड़िया की फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ को अपनी पसंदीदा फिल्म बताया है।
शुक्रवार को बराक ओबामा ने सोशल मीडिया(X) पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उनकी पसंदीदा फिल्मों की सूची थी। इसमें लिखा है, बराक ओबामा की 2024 की पसंदीदा फिल्मों की सूची। ऑल वी इमेजिन एज लाइट, कॉन्क्लेव, द पियानो लेसन, द प्रॉमिस लैंड, द सीड ऑफ द सेक्रेड फिगर, ड्यून पार्ट 2, अनोरा, दीदी, गन्ना, एक पूर्ण अज्ञात। इस पोस्ट के कैप्शन में बराक ओबामा ने लिखा है- ये कुछ फिल्में हैं जो मैं चाहता हूं कि आप इस साल देखें।
पायल कापड़िया की फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ का बराक ओबामा की लिस्ट में होना बड़ी बात है। इससे ये साबित होता है कि इस बेहतरीन फिल्म ने बराक ओबामा का भी दिल जीत लिया है। निर्देशक पायल कपाड़िया की इस फिल्म को अंतरराष्ट्रीय मंच पर काफी सराहना मिल रही है। फिल्म का प्रीमियर मई 2024 में कान्स फिल्म फेस्टिवल में हुआ। इस प्रतिष्ठित उत्सव में ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ को सीधे मुख्य प्रतियोगिता में शामिल किया गया था। और उन्हें कान्स का दूसरा सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार ग्रैंड प्रिक्स मिला। यह फिल्म लगभग 30 वर्षों में कान्स में मुख्य प्रतियोगिता तक पहुंचने वाली पहली भारतीय फिल्म थी। यह लगभग 70 वर्षों में ग्रैंड प्रिक्स जीतने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गई।