संभल। उत्तर प्रदेश के संभल में 46 साल पुराने बंद मंदिर की खोज के बाद एक और मंदिर मिला बंद हालत में मिला है। पुलिस को यह मंदिर घनी आबादी वाले इलाके में मिला। मंदिर के आसपास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है।
यह मंदिर हयातनगर थाना क्षेत्र के सरायतरीन में मिला है। पहला मंदिर संभल के खग्गू सराय इलाके में मिला था। सरायतरीन इलाके में मुस्लिमों की आबादी बहुत ज्यादा है। जब मंदिर का दरवाजा खोला गया तो अंदर हनुमानजी और राधा कृष्ण की सुंदर मूर्तियां थीं, जिसे राधा कृष्ण मंदिर भी कहा जाता है। इस मंदिर की साफ-सफाई की गई।