भावनगर। आज सुबह भावनगर-सोमनाथ हाईवे पर त्रापज के पास भीषण हादसा हो गया। ट्रैवल की लग्जरी बस (जीजे-14-जेड-0468) के सड़क किनारे खड़े डंपर (जीजे-27-टीडी-7921) से धमाके के साथ टकरा गई। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। जिसमें 1 पुरुष, 2 महिलाएं, 2 बच्ची और 1 बालक शामिल हैं। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का एक हिस्सा चकनाचूर हो गया। बस के पतरे को काटकर शवों को बाहर निकाला गया।
हादसे में 22 लोग घायल हो गए हैं। जिनमें से 8 घायलों को तलाजा हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है। अन्य घायलों को भावनगर अस्पताल में स्थानांतरित किया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने डम्पर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि सुबह करीब 6:00 बजे भावनगर-सोमनाथ नेशनल हाईवे पर त्रापज के पास रेत से भरे डंपर के पीछे एक बस टकरा गई। ट्रैवल की बस सूरत से ऊना लौट रही थी, तब यह भीषण हादसा हुआ। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण इलाकों और भावनगर शहर व जिले के स्थानीय राजनीतिक व सामाजिक नेता भी घटनास्थल पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य किया।
केंद्रीय राज्य मंत्री और भावनगर की सांसद नीमुबेन बांभनिया ने भावनगर सर टी अस्पताल के कर्मचारियों को भावनगर तलाजा राजमार्ग पर हुई त्रासदी के बारे में तुरंत सूचित किया। इसके अलावा घायलों को त्वरित इलाज दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास करने के निर्देश दिए गए हैं और वे लगातार कलेक्टर के संपर्क में हैं।
भाजपा नेता मनसुख मांडविया ने कहा कि उन्होंने स्थानीय प्रशासन से फोन पर बातचीत कर घायलों को जरूरी इलाज कराने के निर्देश दिए हैं।