पाटण। पाटण की हेमचंद्राचार्य उत्तर गुजरात यूनिवर्सिटी से चौंकाने वाली घटना सामने आई है। पाटण के विधायक किरीट पटेल के साथ कांग्रेस और एनएसयूआई के नेता भूख हड़ताल पर बैठे थे। हालांकि, पूरा कार्यक्रम बिना किसी अनुमति के आयोजित किया गया था जिसके कारण पुलिस ने उनके कार्यक्रम में खलल डाला। उस दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच काफी नोकझोंक हुई। ऐसे में एक कार्यकर्ता ने विधायक किरीट पटेल की मौजूदगी में एक पुलिसकर्मी को थप्पड़ मार दिया। जिसके चलते इस मामले ने बड़ा रूप ले लिया।
यूनिवर्सिटी में कार्यकर्ताओं और विधायक की पुलिस के साथ हाथापाई के मामले में पाटण लोकल क्राइम ब्रांच ने कुछ कार्यकर्ताओं को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। जिसमें तहसील पंचायत सदस्य सोहम पटेल और नगरसेवक भरत भाटिया समेत कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है। चर्चा के अनुसार विधायक किरीटभाई पटेल से भी पूछताछ की जा सकती है। पुलिसकर्मियों पर हमले को लेकर 200 लोगों की भीड़ के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। हिरासत में लिए गए कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गुप्त स्थान पर रखा है।