सुरेन्द्रनगर। सुरेंद्रनगर जिले के सायला-पालियाद हाईवे पर एक बेकाबू डंपर ने सड़क पर जा रहे भेड़-बकरियों को कुचलते हुए आगे निकल गया। हादसे में 40 भेड़-बकरियों और मवेशी मालिक की मौत हो गई। कई भेंड़-बकरियां गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। तहसीलदार और तहसील विकास अधिकारी भी तुरंत मौके पर पहुंच गए।
सुरेंद्रनगर जिले के सायला-पालियाद हाईवे पर बेकाबू डम्पर चालक ने मवेशी मालिक और भेड़-बकरियों को कुचलते हुए आगे निकल गई। गंभीर रूप से घायल मवेशी मालिक को 108 एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि हादसे में 40 भेड़-बकरियों की मौत हो गई, जबकि 10 मवेशियों के पैर टूट गए। स्थानीय लोगों ने डम्पर का पीछा किया, पर ड्राइवर गाड़ी लेकर भाग गया।