नई दिल्ली। कपूर परिवार ने दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करके उन्हें बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता राज कपूर 100वीं जयंती के अवसर पर 14 दिसंबर को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण दिया। इस दौरान अभिनेता रणबीर कपूर, रिद्धिमा कपूर साहनी और नीतू कपूर, करीना कपूर खान, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, सैफ अली खान सहित कपूर परिवार ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की।
पीएम से मुलाकात के बाद करीना कपूर ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं हैं। जिसमें से एक खूबसूरत तस्वीर सामने आई है। पीएम ने करीना के बच्चों के लिए खास तोहफा दिया है। दरअसल, घर के किसी भी बच्चे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलवाने नहीं ले जाया गया था। पीएम द्वारा जेह-तैमूर को दिए गए गिफ्ट की तस्वीर वायरल हो रही है। वहीं, पीएमओ की ओर से इस मुलाकात का एक वीडियो भी सामने आया है।