अहमदाबाद। घाटलोडिया में रहने और यूके से आए युवक को पिछले रविवार को शाहपुर में उसके दोस्त ने चाकू मार दिया। गंभीर रूप से घायल युवक की हलात के दौरान मौत हो गई। शाहपुरा पुलिस की अपराध शाखा(एलसीबी) ने हत्या का मामला दर्ज कर बुधवार को आरोपी को महेसाणा से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ट्रेन से भागने की फिराक में था।
घाटलोडिया में प्रभात चौक के पास यशकुंज सोसाइटी रहने वाले निहाल पटेल की हत्या के मामले में पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। शाहपुर पुलिस ने अलग-अलग टीमें बनाकर आरोपी जय ओझा को मेहसाणा ट्रेन से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस जांच में पता चला कि हत्या के बाद आरोपी हरिद्वार भाग गया था। हालांकि, पैसे खत्म होने पर वह गुजरात लौट आया और अपने रिश्तेदार के छिपा हुआ था।
शाहपुर पुलिस थाने के इंस्पेक्टर पीबी. खंभाला ने कहा कि निहाल पटेल और जय ओझा करीबी दोस्त थे। दोनों की मुलाकात अक्सर शाहपुर के पटेल अमूल पार्लर में होती थी। घटना की रात निहाल ने आरोपी जय की मां के बारे में अपमानजनक टिप्पणी की थी। इसके बाद जय घर से चाकू लेकर आया और स्कूल गेट के बाहर निहाल पटेल पर हमला कर दिया।