सूरत। बुधवार को सूरत एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली। पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई। पुलिस की जांच में कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। सूरत के हवाई अड्डे पर बम होने की सूचना मिलने के बाद एसओजी, पीसीबी, डीसीबी सहित पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई।
डीसीपी राजदीपसिंह नकुम ने बताया कि पुलिस ने धमकी के बारे में फोन करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। धमकी के बाद एयरपोर्ट इलाके में सघन चेकिंग की गई, जिसमें कोई भी आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली।