नई दिल्ली। विपक्ष ने राज्यसभा अध्यक्ष जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है। कांग्रेस समर्थित इंडिया गठबंधन ने धनखड़ पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच भेदभाव करने का आरोप लगाया है। यह दावा करते हुए अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है कि वह मौजूदा सत्र में विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है।
बताया जा रहा है कि 70 सांसद इस अविश्वास प्रस्ताव पर सहमत हो गए हैं। देश के इतिहास में पहली बार किसी पार्टी की ओर से राज्यसभा के सभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है। कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और समाजवादी पार्टी के सांसदों ने संविधान के अनुच्छेद 67 (बी) के तहत अविश्वास प्रस्ताव पेश किया। जॉर्ज सोरोस और अडानी को लेकर आज फिर विपक्ष और सत्ता पक्ष के हंगामे के कारण राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही बुधवार तक के लिए स्थगित कर दी गई। कल 9 दिसंबर को भाजपा ने विपक्षी नेता राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने भारत को कथित तौर पर अस्थिर करने के लिए जॉर्ज सोरोस से हाथ मिलाया है। दूसरी ओर विपक्ष अडानी मुद्दे पर अमेरिका द्वारा लगाए गए आरोपों पर कार्रवाई करने की मांग कर रहा है।