राजपीपला। नर्मदा जिले के राजपीपला में रविवार, 8 दिसंबर को फूड पॉइजनिंग की एक घटना सामने आई है। राजपीपला के टेकारा पलिया में शादी के मौके पर करीब 3,000 लोगों के लिए रात्रि भोज का आयोजन किया गया था। जिसमें अतिथियों ने पनीर सहित अन्य पकवानों का लुत्फ उठाया। हालांकि, भोजन करने के कुछ ही घंटों के भीतर शादी में आए कई मेहमान बीमार पड़ गए, उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। घटना की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। बताया जा रहा है कि खराब पनीर की वजह से लोगों की तबीयत बिगड़ी है।
शादी समारोह नर्मदा जिले के राजपीपला के टेकरा फलिया में आयोजित किया गया था। रात में खाना खाने के कुछ घंटों के भीतर मेहमानों को उल्टी-दस्त और पेट में दर्द होने लगा। 108 एंबुलेंस से मरीजों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जानकारी के अनुसार शादी के भोजन से कुल 39 लोग बीमार पड़ गए। इलाज के बाद सभी की हालत स्थिर है और कोई गंभीर लक्षण नहीं देखा गया है।