नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सत्तारूढ़ पार्टी AAP (आम आदमी पार्टी) ने 20 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की है। दूसरी लिस्ट में भी कई नेताओं के टिकट काटे गए हैं तो कई की सीट बदल दी गई है। जिसमें मनीष सिसौदिया की सीट भी बदल दी गई है।
अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी जोर-शोर से चुनाव की तैयारी कर रही है। आप ने अपनी दूसरी सूची में मनीष सिसौदिया को टिकट तो दिया है, लेकिन सीट बदल दी है। मनीष सिसौदिया अब पटपड़गंज की बजाय जंगपुरा सीट से चुनाव लड़ेंगे। हाल ही में आप में शामिल हुए शिक्षक अवध ओझा को पटपड़गंज से टिकट दिया गया है। राखी बिडला को मादीपुर सीट से चुनाव मैदान में उतारा है। आप ने दूसरी सूची में कई नए चेहरों को मैदान में उतारा है। हाल ही में आप में शामिल अनिल झा, बीबी त्यागी, वीरसिंह धींगान, ब्रह्मसिंह तंवर, जुबैर चौधरी और सोमेश शौकीन जैसे नेताओं को भी टिकट दिया गया है। केजरीवाल ने इस चुनाव में पुराने नेताओं की जगह नए और दूसरी पार्टी के नेताओं को चुनाव लड़ने का मौका दिया है। नरेला से दिनेश भारद्वाज, तिमारपुर से सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू, आदर्श नगर से मुकेश गोयल, पटेल नगर से प्रवेश रतन, त्रिलोकपुरी से अंजना पारचा और मुस्तफाबाद से आदिल अहमद खान चुनाव लड़ेंगे। आप ने नवंबर में उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी।

