नवसारी। गणदेवी के पास मटवाड गाम में रहने वाले एक युवक को सोशल मीडिया पर अपने फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए अजगर काे गले में लटकाना भारी पड़ गया। युवक की गले में विशालकाय अजगर लटकाए और फिल्मी स्टाइल में डायलॉग मारते हुए वीडियो वायरल हो रही थी। वीडियो के सामने आने के बाद जीवदया प्रेमियों युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। गणदेवी वन विभाग ने अनुसूची-1 वन संरक्षण अधिनियम, 1972 के तहत कुछ ही घंटों में युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इसके अलावा आरोपी युवक का इंस्टाग्राम अकाउंट बंद कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार गणदेवी तहसील के मटवाड गांव, नाइकीवाड फलिया में रहने वाला वीरू उर्फ विरल अरविंदभाई पटेल (उम्र 22 वर्ष) मजदूरी करता है। विरल ने अपने सोशल मीडिया फॉलोअर्स को बढ़ाने के लिए कल रात एक विशाल अजगर को पकड़कर गले में लटका लिया और वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया।
अजगर को परेशान करने का वीडियो सामने आने के बाद वन्यजीव प्रेमियों ने उसके खिलाफ गणदेवी वन विभाग में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद गणदेवी वन विभाग ने वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की अनुसूची-1 के अंतर्गत अजगर का वीडियो वायरल करने वाले विरल पटेल को उसके घर से गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया। इसके अलावा विरल का मोबाइल जब्त कर लिया है और उसका इंस्टाग्राम अकाउंट भी डिलीट कर दिया है।
नवसारी में सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए युवक ने अजगर को गले में लपेटा, वन विभाग ने गिरफ्तार किया
RELATED ARTICLES