भरूच। अंकलेश्वर जीआईडीसी में स्थित डिटोक्स इंडिया कंपनी में विस्फोट होने से चार कारीगरों की मौत हो गई, जबकि कई कर्मचारी घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार कंपनी के एमईई (मल्टी-इफेक्टिव इवेपोरेटर) प्लांट में एफ्लुएंट फीड टैंक पर वेल्डिंग करते समय अचानक तेज विस्फोट हुआ। घटना की सूचना मिलते ही अंकलेश्वर डीपीएमसी के अग्निशमन कर्मी और उप सुरक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। कंपनी में धमाका इतना जबरदस्त था कि एक कारीगर के शरीर का आधा हिस्सा कंपनी के बाहर 60 फीट दूर झाड़ियों में जा गिरा। मौके पर अन्य मृतक कारीगरों के हाथ-पैर देखे गए। हादसे में मारे गए कर्मचारियों की पहचान हरिनाथ यादव, पीयूष पासवान, मुकेश यादव और अशोक ठाकुर नाम से की गई है।
विस्फोट होने की सूचना मिलने पर कर्मचारियों के परिजन कंपनी में पहुंच गए। कंपनी के अधिकारियों द्वारा कोई जानकारी नहीं देने पर परिजनों ने गेट पर जमकर हंगामा किया और गेट के पास बैठकर नारेबाजी करते हुए न्याय की मांग की। परिजनों ने मौके पर पहुंचे जिला कलेक्टर का घेराव किया और कंपनी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और मृतकों के परिजनों को आर्थिक मदद देने की गुहार लगाई। कंपनी के जनरल मैनेजर धर्मेन्द्र चौटाला ने बताया कि मृतकों के परिजनों की हरसंभव मदद की जाएगी।
घटना की सूचना मिलते ही डेडियापाड़ा के विधायक चैतर वसावा तुरंत मौके पर पहुंच गए। विधायक ने कंपनी के अधिकारियों से बातचीत करके घटना की जानकारी हासिल की और मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी।
अंकलेश्वर की डिटोक्स इंडिया कंपनी में ब्लास्ट, चार कारीगरों की मौके पर मौत
RELATED ARTICLES