गुजराती फिल्मों के सबसे लोकप्रिय अभिनेता मल्हार ठाकर और अभिनेत्री पूजा जोशी ने शादी कर ली है। आज 26नवंबर, 2024 को मल्हार ठाकर और पूजा जोशी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की हैं। गौरतलब है कि पूजा और मल्हार की जोड़ी फिल्मों और वेब सीरीज में एक साथ नजर आ चुकी है। दोनों ने वेबसीरीज बात-बात में एक साथ काम किया है। इसके अलावा फिल्म वीर इशानुं स्मित ओर लग्न स्पेशल में दंपती की भूमिका निभाई है।