भरुच। जंबुसर-आमोद रोड पर तेज रफ्तार कार ट्रक से टकरा गई। हादसे में पांच लोगाें की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने बताया कि जंबुसर-आमोद रोड पर एक ट्रक खड़ा था। इसी बीच तेज रफ्तार ईको कार ट्रक से टकरा गई। कार में आठ लोग सवार थे। जिसमें पांच की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन घायल हो गए। घायलों को अस्पताल ले जाया गया। इसमें से दो की हालत ज्यादा गंभीर होने पर उन्हें वडोदरा रेफर कर दिया गया।
जंबुसर-आमोद रोड पर ट्रक से टकराई कार, पांच लोगों की मौत, 3 घायल
RELATED ARTICLES