नई दिल्ली। मैक्सिको के निकारागुआ में आयोजित मिस यूनिवर्स-2024 के फिनाले में डेनमार्क की विक्टोरिया कजेर विनर्स बनीं। इस प्रतियोगिता में 125 देशों से 130 प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया था। भारत की रिया सिंघा टॉप-30 में जगह बना ली थी, पर टॉप-12 में नहीं पहुंच पाई और प्रतियोगिता से बाहर हो गई।
73वीं मिस यूनिवर्स के टॉप-5 फाइनलिस्टों का भी ऐलान किया गया है, जिसमें मैक्सिको, नाइजीरिया, थाईलैंड, वेनेजुएला और डेनमार्क की कंटेस्टेंट फाइनल में पहुंचीं। इस प्रतियोगिता की फर्स्ट रनर अप नाइजीरिया की चिदिम्मा अदेतशाइना, सेकंड रनर अप मैक्सिकों की मारिया फर्नांडा, थर्ड रनर अप थाईलैंउ की सुचाता और चौथी रनर अप वेनेजुएल की एलियाना मार्केज रहीं।
इस प्रतियोगिता में सबकी नजरें भारत की रिया सिंघा पर थी, लेकिन वो भारत को क्राउन नहीं दिला पाई। इससे पहले रिया सिंघा ने मिस यूनिवर्स इंडिया ब्यूटी पेजेंट का क्राउन जीता था और देश में खूब नाम कमाया था। उनकी इस उपलब्धि के बाद मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने की उम्मीद लगाई जा रही थी। रिया सिंघा विनर्स बनती तो भारत चौथी बार यह खिताब मिलता।