मुंबई। ‘द साबरमती रिपोर्ट’ का टीजर रिलीज हो गया है। यह फिल्म 2002 की उस त्रासदी को दर्शाती है जिसने देश को झकझोर दिया था। यह 27 फरवरी, 2002 की सुबह गुजरात के गोधरा रेलवे स्टेशन के पास हुई साबरमती एक्सप्रेस घटना के पीछे की सच्चाई का खुलासा करता है। ‘द साबरमती रिपोर्ट’ का टीजर सवाल उठाता है कि 2002 में वास्तव में क्या हुआ था? ‘द साबरमती रिपोर्ट’ का निर्माण एकता कपूर की बालाजी मोशन पिक्चर्स ने किया है। वहीं, अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन की विकिर फिल्म्स इसके सह निर्माता हैं। सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म में विक्रांत मैसी के अलावा राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आने वाली हैं। ‘द साबरमती रिपोर्ट’ धीरज सरना द्वारा निर्देशित है। यह फिल्म 15 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।