सूरत। गुजराती फिल्म “काले लगने छे’ पोस्टर और टीजर अनावरण के बाद से ही चर्चा में है। गुजराती सिनेमा के दीवाने बेसब्री से फिल्म आने का इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म अगले महीने की 7 तारीख को सिनेमाघरों में आएगी। फिल्म के मुख्य कलाकार परीक्षित तमालिया, पूजा जोशी समेत पूरी टीम ने सूरत के समता गौधानी शोरूम में फिल्म का जमकर प्रचार किया। काले लगन छे, एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है। यह रोमांस और सस्पेंस से भरपूर है। निर्देशक हुमायूं मकरानी ने बताया कि काले लगन छे हर उम्र के दर्शकों को पसंद आएगी। उम्मीद है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी। फिल्म में अनुराग प्रपन्ना, दीपिका रावल, पूजा मिस्त्री, मीर हनीफ, मेहुल व्यास, मौलिक पाठक और उमेश बारोट जैसे प्रतिभाशाली कलाकार हैं।