सूरत/भरूच। एक सप्ताह पहले ही अंकलेश्वर जीआईडीसी की एक फैक्ट्री से 5000 करोड़ का ड्रग्स बरामद हुआ था। अंकलेश्वर जीआईडीसी की अवसर एंटरप्राइज नामक कंपनी से सूरत और भरुच पुलिस ने करोड़ों रुपए का ड्रग्स बरामद किया है।
सूरत क्राइम ब्रांच ने सूरत (देहात) एसओजी के साथ मिलकर वेलंजा गांव के रंगीला चौक से एक कार में तीन कर्मचारियों को दो किलो से अधिक एमडी ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया। इसके साथ ही भरूच एसओजी की मदद से अंकलेश्वर जीआईडीसी में स्थित अवसर एंटरप्राइज में छापेमारी करके मैनेजर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने फैक्ट्री में एमडी ड्रग्स बनाने और उसे मुंबई और सूरत में सप्लाई करने के नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। फैक्ट्री से मिले नशीले पदार्थ को जांच के लिए एफएसएल में भेजा गया है। क्राइम ब्रांच को खुफिया सूचना मिली थी कि विशाल पटेल नाम का व्यक्ति अंकलेश्वर जीआईडीसी में स्थित अवसर एंटरप्राइज में निर्मित एमडी ड्रग्स लेकर अपने आदमियों मोंटू पटेल, विराट पटेल, विपुल पटेल के साथ कार में लेकर वेलंजा गांव की ओर जाने वाला है। पुलिस ने कार (नंबर जीजे-16-डीके-3299) को रोककर मोंटू पटेल, विराट पटेल और विपुल पटेल को 2,03,10,000 रुपये की 2.031 किलोग्राम एमडी ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया।दूसरी ओर क्राइम ब्रांच की एक अन्य टीम ने भरूच जिला एसओजी के साथ मिलकर अंकलेश्वर जीआईडीसी करमातुर चौक के पास प्लॉट नंबर ई-2-4906/7 पर स्थित अवसर एंटरप्राइजेज पर छापा मारकर मैनेजर विपुल कुमार पटेल को 141 ग्राम एमडी के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि अवसर इंटरप्राइजेज का मैनेजर विपुल कुमार पटेल पिछले दो माह से एचआर विभाग के मोंटू, लैब इंचार्ज विराट और केमिस्ट विपुल के साथ मिलकर एमडी ड्रग्स बना रहा था। कंपनी मालिक को इसकी जानकारी नहीं थी। कंपनी मालिक विदेश में है।
अंकलेश्वर जीआईडीसी में एक और फैक्ट्री से करोड़ों रुपए का एमडी ड्रग्स बरामद, 4 गिरफ्तार
RELATED ARTICLES