भरूच। जनपद की पालेज तहसील के पडरिया माजिक नहर के पास बारिश से बचने के लिए एक पेड़ के नीचे खड़े लोगों पर आसमान से बिजली गिरने से पिता और पुत्र सहित तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार हबीब मलिक और उनके दो बेटे वागरा से बाइक पर अपने गांव जा रहे थे। इसी बीच मूसलाधार बारिश होने लगी, तो पड़रिया गांव के पास नहर के पास बुलेट ट्रेन पुल के पास बरगद के पेड़ के नीचे खड़ी कर दी। इसी बीच आसमान में अचानक तेज गर्जना हुई और पेड़ पर बिजली गिर गई। इस प्राकृतिक दुर्घटना में हबीब मलिक (55 वर्ष), उनके बेटे शकील (35 वर्ष) और करण गांव के मनीष सुरेश वसावा (25 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। हबीब मलिक का दूसरा बेटा इमरान मलिक हादसे में बाल-बाल बच गया।
भरूच में बड़ा हादसा; बारिश में पेड़ के नीचे खड़े पिता-पुत्र समेत 3 लोगों की बिजली गिरने से मौत
RELATED ARTICLES