नई दिल्ली। मुंबई से न्यूयॉर्क जा रहे एयर इंडिया के विमान को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। विमान को आपातकाल स्थिति में दिल्ली की अोर डायवर्ड कर सुरक्षित लैंड कराया गया। विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। विमान की तलाशी जारी है। हालांकि, अभी तक विमान में बम होने की कोई सूचना नहीं मिली है।
दिल्ली पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि एयर इंडिया के विमान को सुरक्षा कारणों से दिल्ली डायवर्ट किया गया है। विमान आईजीआई एयरपोर्ट पर है और सभी मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है।
एयर इंडिया का विमान देर रात करीबन 2 बजे मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से न्यूयॉर्क के लिए उड़ान भरी थी, तभी कुछ देर बाद ही उसे बम से उड़ाने की धमकी दी गई। बम की धमकी देने वाले की खोजबीन की जा रही है।